विशेषज्ञ :-
- डायलिसिस - पैरिटोनियल एवं हीमोडायलिसिस
- किडनी फेल होना एवं किडनी सम्बन्धित गम्भीर रोग
- एवी फिस्टुला क्रियेशन
- किडनी ट्रांन्सप्लांट
- बी. पी. हाई होना
- पर्मकेथ इन्सरशन
- पेशाब में जलन
- पेशाब में ब्लड आना
- पेशाब रुक-रुक कर आना
- खून की कमी होना
सीकेडी मैनेजमेंट के लिए व्यायाम और योग:-
- ताड़ासा उर्ध्व हस्तासन
- पादहस्तासन
- अर्ध कटि चक्रासन
- शशांकासन
- टिट्टालियासन
- सेतुबंधासन
किडनी को स्वस्थ रखने के लिये ध्यान देने वाली बाते : -
- खूब तरल पदार्थ या पानी पीएँ
- नियमित व्यायाम करें
- वज़न पर नज़र रखें
- संतुलित आहार लें
- शराब का सेवन सीमित करें और धूम्रपान न करें
- अपने रक्तचाप और ब्लड शुगर तेवल का ध्यान रखें
- ओवर द काउंटर (ओटीसी) दवाओं का सेवन सीमित करें
पोषण सझाव के मैनेजमेंट के लिए सीकेडी संबंधित खनिज और अस्थि विकार:-
- कम फास्फोरस वाला आहार
- ताजी सब्जियाँ और फल
- ब्रेड, पास्ता, चावल
- राइस मिल्क (एनरिच्ड नहीं)
- मक्की और राइस सीरियल लाइट क्लोर्ड सोडा
- पॉप, जैसे नींबू नींबू या घर की बनी आइस टी
- उच्च फ्रास्फोरस वाला आहार
- मांस, पोल्ट्री, मछली
- ब्रेन सीरियल और ओटमील
- दूध, दही और पनीर बीज़, दालें और नट्स
क्रोनिक किडनी डिजीज़ :-
- उच्च रक्तचाप
- द्रव निर्माण
- एनीमिया
- हड्डियों से जोड़ी परेशानियाँ जैसे फ्रैक्चर
- नमक की समस्या जैसे रक्त में पोटेशियम का उच्च स्तर
सीकेडी को मैनेज करने के लिए जीवनशैली मैनेजमेंट:-
- पोषण से भरा आहार खाएँ
- नियमित रूप से व्यायाम
- उच्च रक्तचाप को नियंत्रित
- ब्लड शुगर लेवल मैनेज करें
- स्वस्थ वजन बनाएँ रखें
- धूम्रपान बंद करें
- शराब का सेवन सीमित करें
- पर्याप्त नींद लें
- समय पर दवा लें
- स्वस्थ किडनी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें
- पेरासिटामोल जैसी ओटीसी दवाओं से सावधान रहें
Total Visits: 25000