Welcome Guest! Login | Register

Dr. Rohit Khandelwal

Rohit Khandelwal

Dr. Rohit Khandelwal

Registration No.: MCI/11-40322

Specialty: Nephrology

Fee: Rs.

clinic:

Opp. SBI Bank Vijaya NagarChetak Puri,  Gwalior,  Madhya Pradesh

How to Reach

Call Us

Mob: 0751-3559977,7000528749

Social Contacts

     Chat with me

AVAILABILITY

Hospitals

Clinic

 

Khandelwal Nephro Clinic

 

Dr. Rohit Khandelwal

MBBS MD (Medicine), DNB (Nephrology) 
Nephrologist and Transplant Physician 
Ex. Resident Fortis Hospital Noida
Consultant BIMR Hospitals, Gwalior

 

Appointment Time:- 6:00 Pm to 8:00 Pm

Description

विशेषज्ञ :-

  • डायलिसिस - पैरिटोनियल एवं हीमोडायलिसिस 
  • किडनी फेल होना एवं किडनी सम्बन्धित गम्भीर रोग 
  • एवी फिस्टुला क्रियेशन
  • किडनी ट्रांन्सप्लांट 
  • बी. पी. हाई होना
  • पर्मकेथ इन्सरशन
  • पेशाब में जलन
  • पेशाब में ब्लड आना 
  • पेशाब रुक-रुक कर आना
  • खून की कमी होना 

 

सीकेडी मैनेजमेंट के लिए व्यायाम और योग:-

  • ताड़ासा उर्ध्व हस्तासन
  • पादहस्तासन
  • अर्ध कटि चक्रासन
  • शशांकासन
  • टिट्टालियासन
  • सेतुबंधासन
     

किडनी को स्वस्थ रखने के लिये ध्यान देने वाली बाते : -

  • खूब तरल पदार्थ या पानी पीएँ
  • नियमित व्यायाम करें
  • वज़न पर नज़र रखें
  • संतुलित आहार लें
  • शराब का सेवन सीमित करें और धूम्रपान न करें
  • अपने रक्तचाप और ब्लड शुगर तेवल का ध्यान रखें
  • ओवर द काउंटर  (ओटीसी) दवाओं का सेवन सीमित करें
     

पोषण सझाव के मैनेजमेंट के लिए सीकेडी संबंधित खनिज और अस्थि विकार:-

  • कम फास्फोरस वाला आहार
  • ताजी सब्जियाँ और फल
  • ब्रेड, पास्ता, चावल
  • राइस मिल्क (एनरिच्ड नहीं)
  • मक्की और राइस सीरियल लाइट क्लोर्ड सोडा
  • पॉप, जैसे नींबू नींबू या घर की बनी आइस टी
  • उच्च फ्रास्फोरस वाला आहार
  • मांस, पोल्ट्री, मछली
  • ब्रेन सीरियल और ओटमील
  • दूध, दही और पनीर बीज़, दालें और नट्स
     

क्रोनिक किडनी डिजीज़ :-

  • उच्च रक्तचाप
  • द्रव निर्माण
  • एनीमिया
  • हड्डियों से जोड़ी परेशानियाँ जैसे फ्रैक्चर
  • नमक की समस्या जैसे रक्त में पोटेशियम का उच्च स्तर
     

सीकेडी को मैनेज करने के लिए जीवनशैली मैनेजमेंट:-

  • पोषण से भरा आहार खाएँ
  • नियमित रूप से व्यायाम
  • उच्च रक्तचाप को नियंत्रित
  • ब्लड शुगर लेवल मैनेज करें
  • स्वस्थ वजन बनाएँ रखें
  • धूम्रपान बंद करें
  • शराब का सेवन सीमित करें
  • पर्याप्त नींद लें
  • समय पर दवा लें
  • स्वस्थ किडनी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें
  • पेरासिटामोल जैसी ओटीसी दवाओं से सावधान रहें
Total Visits: 25000